BPSSC में बंपर भर्ती, 1275 पदों पर नौकरी पाने के लिए इस दिन से भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

By: RajeshM Sun, 01 Oct 2023 5:29:00

BPSSC में बंपर भर्ती, 1275 पदों पर नौकरी पाने के लिए इस दिन से भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती निकली है। ये रिक्तियां बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने निकाली हैं। इसके अंतर्गत कुल 1275 पदों पर भर्ती होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जो इन रिक्तियों के लिए एप्लाई करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है।

आवेदन 5 अक्टूबर से शुरू होंगे। इन वेकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 नवंबर है। समय सीमा के अंदर बताए गए फॉर्मेट में फॉर्म भर दें। केवल ऑनलाइन एप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा। इस संबंध में शनिवार (30 सितंबर) को नोटिफिकेशन जारी किया गया।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर एप्लाई करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री ली हो। अगर एज लिमिट पर नजर डालें तो यह 20 से 37 साल तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट 20 से 40 साल है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 साल है।

इतना शुल्क है तय

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए रखी गई है।

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें एप्लाई

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbpssc.bih.nic.inपर जाएं।
- यहां होमपेज पर New Registration Button देखें और इसके अंदर खुद को रजिस्टर कराएं।
- अब लॉगिन करें और नया यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भर दें।
- इसी के साथ आवेदन पूरा हो जाएगा। इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# GRSE ने 250 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन किए आमंत्रित, एप्लीकेशन प्रोसेस हुआ शुरू

# व्रत में बिल्कुल सही डिश है फलाहारी आलू पेटीज, खाने के बाद देर तक नहीं लगती भूख #Recipe

# 2 News : परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की फोटो मचा रही धूम, सानिया ने बताया शादी में मिला कौनसा उपहार

# 2 News : शिल्पा शेट्टी से नहीं संभली ड्रेस, हुईं ट्रोल, रवीना टंडन ने बच्चों से नहीं छिपाया कोई रिलेशनशिप

# कर्नाटक ने कावेरी वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी (CWMA) के फैसले के खिलाफ दायर की रिव्यू पटीशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com